पवित्र प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा – वे साहस, करुणा और त्याग के हैं साक्षात प्रतीक
22 Scope News Desk : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र प्रकाश के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बिहार दौरे के क्रम में पटना साहिब गुरूद्वारे की तस्वीर साझा करते हुये लिखा है ….. ….. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र प्रकाश उत्सव के अवसर पर, हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। वे साहस, करुणा और त्याग के साक्षात प्रतीक हैं।



उनका जीवन और शिक्षाएँ हमें सत्य, न्याय, धर्मपरायणता के लिए खड़े होने और मानवीय गरिमा की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती हैं। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की दृष्टि पीढ़ियों को सेवा और निस्वार्थ कर्तव्य की ओर मार्गदर्शन करती रहती है।
यहाँ इस वर्ष की शुरुआत में पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी की मेरी यात्रा की तस्वीरें हैं, जहाँ मैंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोरे साहिब के दर्शन भी किए।
ये भी पढ़े : बिहार में साइबर ठगी का नया नेटवर्क : एनजीओ और ट्रस्ट के करंट अकाउंट भी किराए पर, 15 ट्रस्ट जांच के घेरे में
Highlights

