पूर्व प्रधानमंत्री की जंयती पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
अटल बिहारी बाजपेयी जयंती : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदैव अटल, स्मारक पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की 101 वीं जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है – पूर्व प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।
इस अवसर पर मैं इस सुभाषित को साझा कर रहा हूं, जो उनके जीवन के एक पहलू को परिभाषित करता है:
यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः।
स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते ॥
पत्रकार के रूप में करियर की की थी शुरूआत
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में रहने वाले शिक्षक परिवार में हुआ था। उनके पिता कृष्णबिहारी वाजपेयी हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि थे। काव्य लिखन की कला उन्हें विरासत में मिली थी। एक पत्रकार के रूप में कैरियर की शुरूआत करने वाले वाजपेयी राष्ट्रधर्म,पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया।
बीजेपी के थे संस्थापक सदस्य
उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरूआत 1942 में बारत छोड़ों आंदोलन में भाग लेकर किया था। वह राजनीतिक के अलावा विज्ञान और विधि के छात्र रहे हैं। 1951 में संघ से जुड़ने के बाद पत्रकारिता छोड़ दी। वह राजनीतिक में लगातार सक्रिय रहे । लोकसभा के लिये 9 बार और राज्यसभा के लिये दोबार चुने गये। बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी और वे इसके संस्थापक सदस्य भी रहे है।
वाजपेयी जी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। वे 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे।
Highlights

