रिम्स से हत्या करने के मकसद से भागा कैदी राजा गिरफ्तार

रिम्स से हत्या करने के मकसद से भागा कैदी राजा गिरफ्तार

रांची: रिम्स से पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी राजा सिंह को एसआइटी ने कट्टा और गोली के साथ जमशेद‌पुर के आदित्यपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने उसके सहयोगी प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप को भी गिरफ्तार कर कैदी राजा सिंह लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

राजा सिंह सरायकेला-खरसावां जिला के आर आइटी थाना क्षेत्र में रहनेवाले मुरारी सिंह की हत्या के लिए रिम्स से भागा था. अब बरियातू पुलिस राजा सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

सरायकेला एसपी को इस बात की सूचना मिली थी कि रिम्स से 24 मार्च को भागा कैदी आदित्यपुर- 02 निवासी राजा सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आरआइटी थाना क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसआइटी का गठन किया गया.

इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि राजा सिंह कुलुपटांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईंट भट्ठा (खरकई नदी के किनारे) में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

इसके बाद एसआइटी ने वहां छापेमारी कर राजा सिंह और प्रकाश गोप को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कट्‌टा और गोली बारमद किया गया.

ज्ञात हो कि राजा सिंह के भागने को लेकर मार्सेल हेरेंज की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. उसने बताया कि वह एक अन्य आरक्षी रामलखन भगत के साथ राजा सिंह को इलाज के लिए लेकर 22 मार्च को रिम्स पहुंचा था. शिकायतकर्ता जवान के अनुसार, राजा सिंह का इलाज जनरल वार्ड में ही चल रहा था.

चिकित्सकों से उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन, बाद में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए आइसीयू वार्ड में शिफ्ट करने को कहा था. इस कारण मार्सेल हेरेंज आइसीयू वार्ड में बेड देखने चला गया और दूसरा आरक्षी राम लखन भगत लघुशंका करने चला गया. इसी दौरान कैदी राजा सिंह हथकड़ी निकाल कर वहां से भाग गया था.

Share with family and friends: