पटना: यूं तो किसी आपराधिक मामले में सजा भुगतने के लिए लोग जेल जाते हैं। समाज में कहा भी जाता है कि जेल में कैदियों की जिंदगी बदतर होती है लेकिन भागलपुर में कैदियों ने काफी रूपये कमाए हैं। इन कैदियों की कमाई एक करोड़ 31 लाख रूपये से भी अधिक राशि है। कैदियों की कमाई उनके खाते और उनके परिजनों के खाते में भेजी गई है। मामला भागलपुर सेंट्रल जेल का है जहां Jail में बंद सजायाफ्ता कैदियों ने कई अलग अलग काम करके मोटी कमाई की है।
कैदियों की कमाई का पैसा उनके और उनके परिजनों के खाते में भेज दी गई है। भागलपुर जेल में बंद कैदियों ने 30 हजार रूपये तक की कमाई की है। मामले में Jail अधीक्षक युसूफ रिजवान ने कहा कि जेल में बंद मो अजीज ने सबसे अधिक कमाई की है। उनके खाते में 30 हजार 370 रूपये भेजे गए हैं जबकि उनके परिवार के खाते में 14 हजार 690 रूपये भेजे गये। इसके साथ कार्तिक मंडल, मो सुल्तान, पुलिक यादव, जनक मलिक के खाते में 22 हजार 316 रूपये प्रति व्यक्ति को भेजा गया है तो उनके परिवार के खाते में 10 हजार 878 रूपये प्रति परिवार।
Jail में बंद कैदियों ने की इतनी कमाई
इतना ही नहीं Jail में बंद महिला कैदियों ने भी रूपये कमाए हैं। महिला कैदियों में खुशबु देवी, तबस्सुम आरा, सहनी खातून के बैंक खाते में 18 हजार 396 रूपये भेजे गए हैं जबकि उनके परिवार के खाते में 8 हजार 918 रूपये प्रति परिवार भेजे गये। भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने यह रूपये एक वर्ष में कमाए हैं जो कि जेल प्रशासन (Jail Administration) ने उन्हें दे भी दिया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों ने बागवानी, खाना बनाने समेत अन्य तरह के काम करके यह पैसे कमाए हैं। उन्होंने बताया कि बंद कैदियों के बीच एक वर्ष में एक करोड़ 31 लाख 30 हजार 920 रूपये का भुगतान किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: ‘राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा’, राजनीति में आने से पहले निशांत का विरोध
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट