जहानाबाद : जिले के मंडल कारा काको में एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने पटना-गया मार्ग एनएच 83 को सदर अस्पताल के समीप जाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के कोहरा निवासी मृतक कैदी कौलेश्वर चौधरी पिछले 2 महीने से मंडल कारा काको में मारपीट मामले में बंद था. बीती रात अचानक कैदी की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद प्राथमिक उपचार जेल में करने के बाद इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर मृतक कालेश्वर चौधरी के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. और पटना-गया सड़क मार्ग को सदर अस्पताल के पास ही जाम कर दिया. परिजनों ने इसकी हत्या जेल में ही कर देने का आरोप लगा रहे हैं. इस सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत कराया और सड़क मार्ग को चालू कराया.
रिपोर्ट : गौरव
जेल में हुई दुश्मनी का बदला बाहर निकल कर लिया, रामपुरी से किया वार