दानापुर उपकारा गेट के बाहर से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार

दानापुर उपकारा गेट के बाहर से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार

दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के उपकारा गेट के बाहर से गुरुवार की शाम को एक कैदी हथकड़ी व रस्सी के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। खगौल पुलिस ने दो मोबाइल चोरी के आरोप में अरवल के किंजर थाने के मखमिलपुर निवासी जुगेश्वर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार कुंदन को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उपकारा ले जाने के लिए भेज दिया गया था।

उपकारा पुलिस ने कैदी कुंदन को वापस कर दिया और फिर से मेडिकल करा कर लाने के लिए कहा गया। सिपाही ने कैदी को उपकारा के गेट के बाहर लेकर निकाला था कि कैदी कुंदन ने हथकडी व रस्सी के साथ पुलिस को चकमा देकर बस पडाव की ओर फरार हो गया। उसके साथ आये सिपाही ने फरार कैदी को पकड़ने के पीछा किया। परंतु कैदी फरार हो गया है। खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से ऑटो चालक ने चोरी के मोबाइल के साथ पकडकर कुंदन को पुलिस के हवाले किया था।

उन्होंने बताया कि थाना से दो शराब व एक मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को तीन सिपाही के अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी कराने के बाद उपकारा में ले गए थे। जिसमें उपकारा में दोनों शराब कैदी को ले लिया और कैदी कुंदन को फिर से मेडिकल जांच कराने के लिए वापस भेज दिया था। जैसे ही उपकारा के गेट के बाहर निकाल कैदी कुंदन हथकडी व रस्सी के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। दानापुर प्रभारी थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दानापुर थाना में फरार कैदी के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। फरार कैदी के विरूद्ध मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।

रजत कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: