रांची: रिम्स के मेडिकोज की सीनियर्स के साथ हुई मारपीट के बाद से रिम्स एमबीबीएस ने कक्षाओं को स्थगित कर दिया था। प्रबंधन ने सभी छात्रों को घर भेज दिया और सभी हॉस्टल खाली करा दिए थे।
लेकिन अब सोमवार से हॉस्टलों में रूम अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अगले दिन से ही कक्षाएं भी पुन आरंभ होंगी।
प्रबंधन ने छात्रों के लिए नोटिस जारी किया है जिसमें हॉस्टल अलॉटमेंट की तिथि निर्धारित की गई है। छात्रों को अलग-अलग डेट पर हॉस्टल में कमरा मिलेगा।
नोटिस के अनुसार, 2019 बैच को 7 अगस्त को बुलाया गया है, 2020 बैच को 9 अगस्त, 2021 बैच को 12 अगस्त, और 2022 बैच को 14 अगस्त को हॉस्टल में कमरा दिया जाएगा।
छात्रों को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शपथ पत्र के साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में उपस्थित होना होगा और शपथ पत्र जमा करने के बाद ही उन्हें कॉलेज और हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा।