बोकारो : डालमिया सीमेंट की विस्तारीकरण कार्य को रोकने के लिए सैकड़ों के तदाद में विस्थापित रैयत चाहरदीवारी निर्माण को रोकने विवादित स्थल पहुंचे, जहां रैयतों ने विरोध दर्ज कराया. रैयत संघ के मुकेश रविदास ने कहा कि डालमिया सीमेंट के विस्तारीकरण में रैयतों का 1 एकड़ 53 डिसमिल जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन रैयतों का जमीन फैक्ट्री द्वारा ली जा रही हैं उन्हें नियोजित किया जाय. जबतक नियोजन नहीं मिलेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा और चाहरदीवारी का कार्य रोका जाएगा. मालूम हो दूसरे राउंड की वार्ता में संविदा पर नियुक्ति देने की सहमति डालमिया ने जताई थी. यह बैठक आलाधिकारियों के उपस्थिति में हुई थी, लेकिन रैयतों द्वारा स्थायी नियुक्ति की मांग की जा रही हैं.
नेताओं ने कहा कि प्रशासन और फैक्ट्री बरगलाने का काम कर रहा है. नियुक्ति लेने तक आंदोलन जारी रखने का धमकी देते हुए कहा कि सीएम आने वाले थे तो लगा कुछ मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि आंदोलनकारियों को टारगेट कर झूठे केस में फंसाया गया. जबकि आज के आंदोलन की जानकारी देने प्रशासनिक अधिकारियों के पास गए थे. इधर प्रशासन ने शांति बहाल करने के लिए विवादित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दिया है.
रिपोर्ट : चुमन
ताड़ी पर लगे प्रतिबंध का विरोध, सैकड़ों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचे पासी समाज के लोग
HC में टाउन प्लानर की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित
