जनसुनवाई : गृह विभाग में जनता की बात, अफसरों के साथ

पटना : बिहार के जिले में लंबित एवं निष्पादित समन, वारंट, कुर्की व जब्ती की समीक्षा में पाया गया की माह दिसंबर 2025 में संबंधित जिलों में समन 13275, जमानतीय अधिपत्र-6000, गैर-जमानतीय अधिपत्र-6096, इश्तेहार-1198 एवं कुर्की-634 का तामिला/Execution कराया गया। जिले के न्यायालयों में 5123 साक्षियों की गवाही कराई गई और CCTNS पर 8575 प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके विरूद्ध 14155 कांडों का निष्पादन कराया गया। संबंधित जिले में लंबित आदेशिकाओं एवं काण्डों के निष्पादन दर बढ़ाने का निदेश दिया गया और शस्त्र अधिनियम से संबंधित लंबित वादों का त्वरित निष्पादन कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में VC के माध्यम से कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में सुधांशु कुमार चौबे, विशेष सचिव-सह-प्रभारी निदेशक अभियोजन, रंजीत शंकर प्रसाद, प्रभारी विधि कोषांग, गृह विभाग, चन्द्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, कृष्ण कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजीव कुमार, अवर सचिव-सह-विधि परामर्शी, विधि विभाग और अभियोजन निदेशालय के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी संबंधित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता (विधि), लोक अभियोजक, अपर मुख्य अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं उत्पाद अधीक्षक बैठक में भाग लिए।

Home Department 2 22Scope News

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पटना व पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के अभियोजन कार्यों की प्रगति के संबंध में की गई जिलावार समीक्षा

सात निश्चय-3 के तहत् ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ योजना के अंतर्गत 30 जनवरी शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। यह जन-सुनवाई अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित हुई। जन-सुनवाई के दौरान चौधरी ने सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक प्रकरण के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता, तत्परता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

Home Department 1 22Scope News

‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चौधरी ने कहा कि ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है। उल्लेखनीय है कि गृह विभाग में ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ योजना के तहत सोमवार को 11 बजे से एक बजे और शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे दो दिन जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव और विशेष सचिव फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी निष्पादन हेतु दिशा निर्देश देते हैं।

यह भी पढ़े : मंत्री लखेंद्र पासवान का दो टूक, कहा- हम बीमार कर्मियों को नहीं करेंगे बर्दाश्त…

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img