रैगिंग : छात्रों को नंगा कर नचाया

रैगिंग: छात्रों को नंगा कर नचाया

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित सरकारी मेडिकल कालेज-महात्मा गांधी मेमोरियल में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों को नंगा कर नचाया गया है। पीड़ित छात्रों ने रैगिंग की शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से की है।

एनएमसी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई करने के लिए एमजीएम प्रबंधन को निर्देश दिया है। साथ ही कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है ताकि पीड़ित छात्रों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

एमजीएम कालेज के प्राचार्य डा. केएन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जूनियर छात्रों ने बताया कि 29 जून को एक सीनियर शराब के नशे में आया और जूनियर को कपड़े उतारकर नंगा होकर डांस करने को कहा।

साथ ही गंदी-गंदी बात भी कहीं गई, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। एमजीएम मेडिकल कालेज के जूनियर छात्रों ने मुख्य रूप से पांच सीनियर्स छात्रों पर आरोप लगाया है। एनएमसी के निर्देश के बाद प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।

https://youtube.com/22scope

रैगिंग
Share with family and friends: