रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने के बाद पहली बार आज रांची धुर्वा स्थित अपने आवास देर शाम पहुंचे रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ रांची पहुंचे
रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनके समर्थक पार्टी के नेता कार्यकर्ता और कई विधायक उनके आवास पर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे
भाजपा विधायक सीपी सिंह, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक जीपी पटेल और किशन दास रघुवर दास के आवास पहुंचे साथ ही बोकारो रामगढ़ खूंटी समेत कई जिलों से कार्यकर्ता रघुवर दास के घर पहुंचे और उन्हें बुके देकर शुभकामनाएं दी
मीडिया से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने कहा कि हमें एक बड़ी जिम्मेदारी पार्टी रहती है मजदूर से लेकर अब तक का सफर काफी संघर्ष पूर्ण रहा है वैसे हम किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटते लेकिन इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी तरफ से डॉन शुभ धन्यवाद देते हैं
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मेरे दिल में है और जमशेदपुर भी मेरे दिल में है इसे मैं कभी भी दूर नहीं हो सकता चाहे कहीं भी रहूं यह हमारे दिल में रहेगा साथ ही रघुवर दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के शरण में जा रहा हूं जगन्नाथ से ही आशीर्वाद लेकर उड़ीसा के विकास के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करूंगा जो भी संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं उसके तहत उसे राज्य के हर एक व्यक्ति के विकास के लिए काम करूंगा, रघुवर दास ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में टीम इंडिया की तरह काम करेंगे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो भी विकास की योजनाएं चलाई जाएगी उसे जनता तक पहुंचाएंगे
वही झारखंड में उनके मंत्रिमंडल में साथ रहे सहयोगी विधायक व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और क सिंह ने कहा कि रघुवर दास एक कुशल नेतृत्व करता है उनके नेतृत्व में झारखंड में जो विकास की एक लंबी लकीर खींची गई है उसे कोई मिटा नहीं सकता चाहे वह बिजली के क्षेत्र में काम करने की बात हो या फिर सड़क के क्षेत्र में या ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य सुविधाएं बढ़ाने की बात हो किसी भी क्षेत्र में रघुवर दास ने कुशल प्रशासनिक नेतृत्व के तौर पर काम करते हुए एक विकास की लंबी लकीर खींची है
हालांकि यह बीजेपी में ही संभव है कि एक बुद्ध स्टार के कार्यकर्ता को इतने बड़े पद तक बैठाया जाता है वहीं भाजपा के विधायक और नवनियुक्त सचेतक जीपी पटेल ने कहा कि हमें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं साहीपूर्वक निर्वहन करुंगा साथी आज रघुवर दास जी को बधाई देने के लिए हम सभी पहुंचे थे उन्हें राज्यपाल बनाए जाने पर हम समूह ने शुभकामनाएं दी है।

