Sunday, September 28, 2025

Related Posts

पूजा सिंघल पर बोले रघुवर दास- मैंने कभी नहीं बचाया

साक्ष्य मिला तो गईं जेल

धनबाद : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूजा सिंघल को कभी नहीं बचाया.

बचाता तो जेल नहीं जाती. जब साक्ष्य मिला तो जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की और पूजा को जेल जाना पड़ा.

उक्त बातें पूर्व सीएम ने धनबाद में कही.

सरयू राय हैं सुपारी नेता

वहीं पूजा सिंघल मामले में सरयू राय के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि वे सुपारी नेता हैं.

इन दिनों हेमंत सरकार को बचाने की सुपारी ली है.

रघुवर सरकार में मंत्री रह चुके भाजपा के पांच विधायकों की एसीबी जांच पर

रघुवर दास ने कहा कि इसका स्वागत करता हूं. वैसे जांच के पूर्व कुछ प्रक्रिया है.

सरकार इतनी बेचैन हो गई है कि आनन-फानन में जांच के आदेश दे रही है.

भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हेमंत सरकार का गठन

उन्होंने वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का गठन ही भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हुआ है. यह सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचारियों द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है. जबकि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है.

अपनी तिजोरी भर रही गठबंधन सरकार

उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता यह मानती है कि वर्तमान हेमंत गठबंधन सरकार जल, जंगल और जमीन बचाने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन यह सरकार झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बेचकर अपनी तिजोरी भर रही है. ऐसे में झारखंड विनाश की कगार पर है. इस दौरान सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रघुवर सरकार ने पूजा केस में साक्ष्य छिपाया- सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि पूर्व रघुवर सरकार ने पूजा को क्लीन चिट देने के लिए जरूरी दस्तावेजी साक्ष्य छिपाए. सरयू ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी थी. मनरेगा घोटाले में आरोपों की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी ने जो प्रतिवेदन सौंपा, उसमें न तो उपस्थापन पदाधिकारी (जिले के डीसी) द्वारा सौंपे गए घोटाले से संबंधित कागजात में उल्लेखित तथ्यों को शामिल किया गया और न ही ग्रामीण विकास विभाग व कार्मिक विभाग द्वारा इस मामले में दी गई रिपोर्ट को शामिल किया गया.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe