सरयू राय के कार्यक्रम का मंच रघुवर गुट ने हटवाया

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में एक बार फिर सरयू और रघुवर गुट

आमने-सामने है. सूर्य मंदिर में छठ पूजा के दौरान हुए झड़प के

बाद अब फिर बाल मेले को लेकर बनाए गए एक मंच को लेकर विवाद हुआ है.
बताया जा रहा है कि मंदिर कमिटी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में

एक बार फिर आक्रोश देखा गया. छठ घाट के बीच से मंच हटाने

के लिये सभी अड़े रहे. लोगों के बीच आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने

पुलिस बल की तैनाती की. गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी के

विधायक सरयू राय का छठ घाट के बगल के चिल्ड्रन पार्क में

बाल मेले का आज से तीन दिवसीय आयोजन होना है.

उसी कार्यक्रम के तहत सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट के बीचों-बीच

मंच बना दिया गया था. जिसका मंदिर कमेटी और बीजेपी के

लोगों ने जोरदार विरोध किया और समय भी दे दिया गया कि

अगर विधायक के कार्यक्रम का यह मंच यहां से नहीं हटाया गया

तो मंदिर कमेटी खुद ही उसे उखाड़ फेंकेगी.
मंदिर कमेटी ने यह भी कहा कि आस्था से खिलवाड़ होते मंदिर

कमेटी बर्दाश्त नहीं करेगी. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई

करते हुए छठ घाटों के बीच बना मंच को विधायक से

वार्ता कर हटवा दिया गया है. इससे पूर्व भी छठ पूजा के समय सूर्य मंदिर कमेटी और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर विधा विधायक सरयू राय का टेंट का विरोध करते हुए उसे उखाड़ फेंका था उस समय भी काफी हंगामा हुआ था आज दोबारा सूर्य मंदिर प्रांगण विवाद में पड़ता दिख रहा है.

सरयू के कार्यक्रम में रघुवर गुट ने डाला खलल


बाल मेले का आयोजन सरयू राय द्वारा किया जा रहा है. इसको लेकर के एक स्टेज तैयार किया जा रहा था जहां पर कई कार्यक्रम होना था जिसमें की कठपुतली डांस और कोलकाता से आए कलाकार इसमें अपना कार्यक्रम पेश करने वाले थे. वहीं आज रघुवर दास गुट ने इस कार्यक्रम पर विरोध जताते हुए कहा की यह स्थल छठ व्रतियों के लिए है और यहां पर चप्पल पहन कर जाना अनुचित है, विरोध के बाद मंच को उक्त स्थान से हटा लिया गया जिसके बाद रघुवर गुट के लोगों ने खुशी जाहिर की.

साहूकारी की मार, एक साथ घर से उठी पांच सदस्यों की लाश

Share with family and friends: