गयाजी : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गयाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए गए। गयाजी एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। सड़क मार्ग से राहुल गांधी गहलौर के लिए रवाना हुए। राजगीर से पहले गयाजी जिले के गहलौर गांव में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और
परिजनों से मुलाकात करेंगे। दशरथ मांझी के घर पर उनके स्वागत में सत्तू की व्यवस्था की गई है लेकिन औपचारिक रूप इस बात की पुष्टि नहीं है लेकिन तैयारी पूरी की गई है।
राहुल पहुंचे गहलौर गांव, दशरथ मांझी के मूर्ति पर किया माल्यार्पण, परिजनों से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे जहां उन्होंने दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और उनके साथ बैठकर नारियल पानी पिया। इस दौरान परिजनों ने भी अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में उन्हें बताया और मदद करने की बात कही।

यह भी देखें :
भागीरथ मांझी ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मनसा भी जताई
सूत्रों की माने तो दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मनसा भी जताई राहुल गांधी के दशरथ नगर गांव पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे गहलोर गांव पहुंचे जहां उन्होंने दशरथ मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे भागीरथ मांझी को अपने साथ लेकर राजगीर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
राहुल ने दरशथ मांझी के घर गए और परिवार से मिले
कांग्रेस नेता माउंटेन मैन दशरथ मांझी के घर गए और उनके परिवार से मिले। साथ ही वह बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार सत्य, न्याय और अहिंसा की जमीन को क्राइम कैपिटल बना दिया। जब लोकसभा में मैंने नरेंद्र मोदी के सामने कहा कि मैं आपसे जातिगत जनगणना कराऊंगा तो वे तुरंत सरेंडर करते है, उन्होंने सरेंडर कर दिया। जाति जनगणना का बीजेपी का मॉडल है, बंद कमरों में अफसरों ने सवाल तय किए। कांग्रेस का मॉडल (तेलंगाना में) जनता ने सवाल पूछे और उसी के आधार पर जाति सर्वे किया गया। भाजपा सरकार सही जाति जनगणना नहीं कराएगी।

यह भी पढ़े : राहुल आज गयाजी व राजगीर में अति पिछड़ा सम्मेलन के साथ-साथ करेंगे छात्रों व महिलाओं…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights