ED के रडार पर अंबा, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के ठिकानों पर दबिश

अम्बा प्रसाद

Jharkhand News Today , Jharkhand Breaking News, Jharkhand Latest News

झारखंड में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम की दबिश देखने को मिल रही है. हजारीबाग के बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के रांची स्थित आवास सहित 17 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. विधायक अम्बा प्रसाद के रिश्तेदारों और एक सीओ के कई ठिकानों पर ईडी की टीम एक साथ रेड कर रही है. राजधानी रांची के धुर्वा सहित कई इलाकों में ये छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार ज़मीन घोटाला, अवैध कब्ज़ा और ट्रान्सफर पोस्टिंग जैसे मामलों को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.

22Scope News

विधायक अम्बा प्रसाद के रांची, हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है सूचना ये भी मिल रही है कि उनके सरकारी आवास पर कुछ दस्तावेजों को ईडी की टीम खंगाल रही है.

वहीं ये भी सूचना मिल रही है कि सीओ शशिभूषण के रांची के हवाई नगर स्थित ठिकानों, धनबाद, और हजारीबाग स्थित ठिकानों पर भी ईडी की टीम रेड कर रही है अब तक इन थिकाओं से ईडी ने क्या बरामद किया इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के आवास पर ED की छापेमारी

मंगलवार की सुबह ईडी की कई टीम एक साथ रांची में अबा प्रसाद के आवास के साथ हजारीबाग आवास में छापेमारी करने के लिए पहुंची. ईडी की टीम अंबा प्रसाद के सीओ शशि भूषण सिंह के आवास को भा खंगाल रही है. मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी 17 ठिकानों पर चल रही है. रांची के बिरसा चौंक स्थित शशि भूषण सिंह के आवास पर भी छापेमारी अभी जारी है. वहीं इस मामले में सूत्र ये भी बता रहे हैं कि बड़कागांव विधायक के करीबी बिंदु दांगी के यहां भी ईडी की रेड पड़ी है. सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराध से संबंधित ईडी की यह कार्रवाई चल रही है.

 

Share with family and friends: