अभिषेक हत्याकांड में छापेमारी जारी

रांची. रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम, पिर्रा निवासी कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड की गुत्थी रातू थाना पुलिस की टीम ने करीब-करीब सुलझा ली है.

पुलिस को जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड को अंजाम जेल में बंद टीएसपीसी के एक उग्रवादी के निर्देश पर दिया गया है. हत्या में सामिल टीएसपीसी के उग्रवादियों ने 2.80 लाख में स्कॉर्पियो खरीदा था.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बुदमू के जंगल तक भागने के रूट को ट्रैक किया है. इसको लेकर पुलिस और तथ्य एकत्रित करने का प्रयास कर रहें है.

पुलिस की एक टीम ने पतरातू में रिसाॅर्ट चलाने वाले एक व्यक्ति की तलाश में छापेमारी की है लेकिन, वह नहीं मिला.

Share with family and friends: