सहरसा।
सहरसा जिला के जेल में शनिवार की सुबह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई.
करीब एक घंटे की छापेमारी में पुलिस ने जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है.
इस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल हुए. सभी जवानों ने मिलकर जेल के एक-एक वार्ड और शौचालयों की सघन तलाशी ली.
इस दरमियान जेल में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी अनुसार छापेमारी में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने जेल के सभी वार्डों में सघन रूप से तलाशी ली.
जिसके बाद कैदियों में हड़कंप मच गया.
Bihar : ट्रक चालक और उसके बेटे को बदमाशों ने मारी गोली
बता दें कि मंडल कारा में करीब एक घंटा की चली सघन छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुई. मौके पर सदर एसडीओ प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सहायक जेलर मृत्युंजय कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल रहे मौजूद रहे। हालांकि कोई अधिकारी इस मसले पर अपना प्रतिक्रिया देने से परहेज करते नजर आए.
रिपोर्ट – राजीब झा