Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति गया जी : बिहार के गया जी में मंगलवार को बहुभाषी व कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप पहुंचे । मशहूर साउथ एक्टर सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया । गया जी में सुदीप संजीव ने कहा, कि यहां पिंडदान का कर्मकांड कर अद्भुत शांति मिली है । बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में किया पिंडदान बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में पिंडदान किया । पिंडदान का कर्मकांड तीर्थ...

Dhanbad: पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी को लगी गोली, प्रिंस खान के लिए करता था काम

Dhanbad: आज सुबह पुलिस और भानु मांझी गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी ने अपने गैंग के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी, जिसके बाद वह घायल अवस्था में गिर पड़ा।Dhanbad: मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली सूत्रों के अनुसार, भानु मांझी जमशेदपुर के नामी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है और धनबाद में सक्रिय कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता था। हाल ही में धनबाद पुलिस ने भानु मांझी...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

पाकुड़ में रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा, होगा हर समस्या का समाधान- बाबूलाल मरांडी

पाकुड़ः झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ जिले वासियों को रेल सेवाओं में आ रही असुवधिओं को लेकर रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव को पत्र लिखा है. बाबूलाल मरांडी जी ने पाकुड़ में रेल यात्रियों को हो रही परेशानियों से रेल मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि झारखंड प्रदेश के पिछड़े आदिवासी बहुल पाकुड़ राजस्व संग्रहण में रेलवे को उल्लेखनीय योगदान देता रहा है. यह इसी बात से समझा जा सकता है कि पाकुड़ से पत्थर व कोयला के ढुलाई में वित वर्ष 2021-22 में लगभग 2300 करोड़ रुपए रेलवे को आमदनी हुई है. लेकिन राजस्व संग्रहण में बड़े योगदान के बावजूद इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं का अनुपातिक विकास नहीं हो पाया है. भौगोलिक दृष्टि से पाकुड़ झारखण्ड-पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित है. रोजगार की तलाश में और अन्य कारणों से लोग पश्चिम बंगाल आते-जाते हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में सड़क मार्ग ही एकमात्र यातायात का साधन है जो कि सर्वसुलभ और सस्ता कतई नहीं है. इसी तरह पाकुड़ क्षेत्र से असंगठित क्षेत्र के मजदूर रोजगार की तलाश में सुदूर दक्षिण और पुर्वाेतर भारत के विभिन्न शहरों को जाते हैं.

बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव को पत्र लिखा

रेल के ठहराव न होने के कारण उनकी यात्रा कठिन

पाकुड़ में रेल के ठहराव न होने के कारण उनकी यात्रा कठिन हो जाती है. सवारी गाड़ियों के ठहराव और नए गाड़ियों के परिचालन के सम्बन्ध में समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रेल मंत्रालय के संज्ञान में लाने के लिए प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है (प्रतिलिपि संलग्न). इसी जनकांक्षाओं के अनुरुप निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में पाकुड़ स्टेशन में ठहराव की व्यवस्था से रेल उपभोक्ताओं की एक बड़ी आबादी को परिष्कृत रेल सुविधा मिलेगी-

1. गुवाहाटी-बंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन (12509/10) का पाकुड़ में ठहराव।
2. कन्याकुमारी-विवेक एक्सप्रेस (22503/22504) का पाकुड़ में ठहराव।
3. गुवाहाटी-हावड़ा-सराईहाट एक्सप्रेस (12345/12346) का पाकुड़ में ठहराव।
4. शताब्दी एक्सप्रेस (12041/12042) का पाकुड़ में ठहराव।
5. मालदा-वर्धमान पैसेन्जर ट्रेन का पुनः परिचालन।
6. पाकुड़ से दिल्ली जाने के लिए सीधी रेल सेवा।

 

Related Posts

दीवाली से पहले माटी शिल्पकारों को मिला बड़ा तोहफा, 40 शिल्पकारों...

Pakur: दीवाली से पहले जिले के माटी शिल्पकारों को तोहफा मिला है। उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (पाकुड़) के...

Pakur: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 400 गांव चिन्हित, विकास कार्य...

Pakur: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत पाकुड़ जिले के 400 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों में...

बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

Pakur: जिले की पुलिस बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हटिया बाजार सहित कई इलाकों...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel