मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाबालिग बच्चों को दूसरे राज्यों में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे नौ बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन संस्था, आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से मुक्त कराया गया है। इस मामले में तीन ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए ले जा रहे नौ बच्चों को ट्रैफिकर से मुक्त कराया गया है। यह सभी बच्चे मोतिहारी और बेतिया इलाके के हैं। गिरफ्तार तीन ट्रैफिकर भी इस इलाके से आते हैं। इन सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर उचित कार्रवाई किया जा रहा है।
संतोष कुमार की रिपोर्ट