लातेहार : भाकपा माओवादी संगठन ने नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंबर को भारत बंद का अह्वान किया है. माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन और पूर्व घोषित एक दिवसीय भारत बंद के शुरू होते ही माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार के बीच रेल पटरियों को बम से उड़ा दिया है. इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है. साथ ही अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है. फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा मौके पर राहत कार्य चलाया जा रहा है.
शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी संगठनों की विभिन्न इकाईयों की ओर से गत 15 नवंबर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है. शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था. इसी बीच माओवादियों ने झारखंड में अपने सबसे सॉफ्ट टारगेट ‘रेल’ को अपना निशाना बनाया है. बीती रात करीब 12:50 बजे धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुछुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किलोमीटर 206/25-27 के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया.
कई ट्रेन का रूट डाइवर्ट
18636 सासाराम-रांची और 08310 जम्मूतवी एक्स. गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी दोनों ट्रेन रेलवे ने 2 ट्रेन के परिचालन को आज के लिए रदद् किया है. जिनमें 03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल रदद्, 03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल.
रिपोर्ट : राजकुमार
रेलवे क्रॉसिंग से 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप


