Festivals को देखते हुए रेलवे ने किया है कई व्यवस्थाएं, यात्रियों के सुविधा को लेकर…

जमुई: दिवाली और छठ के दौरान हजारों लोग बिहार के बाहर से बिहार आते हैं और फिर पर्व के उपरांत वापस लौटते हैं। पर्व के दौरान लोगों के यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है और भीड़ प्रबंधन समेत रेल के सुगम परिचालन के लिए लगातार काम कर रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भी अपने कर्मियों के सहयोग से रणनीतियों के तहत काम कर ही है।

आरपीएफ ने अपने कर्मियों को कई स्टेशनों पर तैनात किया है जो कि सुरक्षा के साथ ही यात्रियों विशेषकर बुजुर्ग, महिलाओ, बच्चों और दिव्यांगजनों को भी आवश्यक सहायता प्रदान करें। इस पहल में रेलवे ने निर्देशित बोर्डिंग सहायता, स्पष्ट दिशात्मक संकेत और भीड़ भाड़ से निपटने समेत शिकायत निवारण तंत्र भी विकसित किये हैं। दिवाली और छठ त्योहारों के सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी शुरू किया है तथा आसनसोल और आसपास के स्टेशनों से नियमित ट्रेन परिचालन सेवाओं की आवृत्ति में वृद्धि की है।

आसनसोल मंडल की टीमों के समन्वित प्रयासों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें कई यात्रियों ने भारतीय रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति आभार और संतुष्टि व्यक्त की है। यात्रा के व्यस्त समय में यात्रियों को सुगम अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करना भारतीय रेलवे की अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। त्योहारी सीजन जारी रहने के साथ ही भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सेवा और संरक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है, जिससे देश की जीवन रेखा के रूप में इसकी भूमिका और मजबूत हो रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   BJP ने सदस्यता में बनाया रिकॉर्ड, ऋतुराज सिन्हा ने कहा ‘देश की जनता चाहती है…’

जमुई से ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Festivals Festivals Festivals Festivals

Festivals

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img