Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बाघमारा में जमीन विवाद को लेकर रैयतों ने अंचल कार्यालय गेट के समक्ष दिया धरना

बाघमारा. अंचल कार्यालय गेट के समक्ष ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले ग्रामीणों ने जमीन संबंधी समस्याओं और आरटीआई के तहत सूचना न दिए जाने के विरोध में धरना दिया।

बाघमारा में रैयतों का धरना प्रदर्शन

ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महतो ने बताया कि रैयत अपने जमीन के मोटेशन, नापी और ऑनलाइन रसीद के लिए परेशान हैं। कुछ लोगों की पुश्तैनी जमीन की रसीद मैन्युअल रूप से काटी जाती थी, लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। इन समस्याओं को लेकर रैयत हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को कार्यदिवस में धरना देंगे।

धरने में शामिल ग्रामीणों ने अंचल और जन सूचना पदाधिकारी को पत्र सौंपकर लंबित आवेदन के त्वरित समाधान और रिपोर्ट देने की मांग की है। वहीं धरने में शामिल अरविंद सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर भूमाफिया अशोक चौरसिया ने अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होंने अंचल कार्यालय और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

बाघमारा से सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe