Ranchi-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजस्थान में मारे गये कन्हैया लाल के परिजनों को फोन कर सांतवना दी है, रघुवर दास ने कन्हैया लाल के परिजनों से कहा है कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश आपके साथ खड़ा है. साथ ही उनके लिए आर्थिक भी भेजा है. रघुवर दास ने पीड़ित परिवार को राजस्थान सरकार की ओर से एक करोड़ भी देने की मांग की. साथ ही कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले कि यह दूसरों के लिए एक सबक हो और कोई ऐसी हिमाकत नहीं कर सके.
रघुवर दास ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण राजस्थान में तालिबानी संस्कृति पनप रही है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही शर्मनाक है. यह दर्शाता है कि कैसे पूरी कांग्रेस इन जिहादी मानसिकता वालों के सामने नतमस्तक है.
बता दें कि नुपूर शर्मा के एक बयान को फेसबूक पर शेयर करने के बाद कुछ उपद्रवी तत्वों ने कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी थी. कन्हैयालाल ट्रेर्लिंग का काम करता है. जानकारी यह भी मिली है कि यह फेसबूक शेयर कन्हैया के बेटे के द्वारा किया गया था. इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज की गयी थी, लेकिन बाद में इस शिकायत को वापस ले लिया गया.