Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने सूर्य देवता से सुख-समृद्धि की कामना की।रांची: रांची के रातू तालाब में मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।सूर्योदय के समय तालाब के जल में खड़े होकर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और अपनी तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल, प्रसाद...

अश्विनी चौबे ने कहा- ‘CM तो सपना है, तेजस्वी कालकोठरी का होगा मुख्य कैदी’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन द्वारा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि महागठबंधन के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। बिहार में कोई भी भ्रष्टाचारी, दुराचारी और अपराध से जुड़ा व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि तेजस्वी चुनाव के बाद...

Chas Shooting Case : मामूली विवाद में आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chas Shooting Case : जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के पास सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे पुत्र अजय यादव उर्फ सोनू (आर्मी जवान) के रूप में की गई है। Chas Shooting Case - मामूली विवाद में हुई हत्याः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसा रात लगभग 9 बजे सोनू और कुछ लोगों के बीच मामूली विवाद हो गया था। थोड़ी देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ गाय घाट के...

Rajya Sabha : सांसद जया बोलीं – मैं जया अमिताभ बच्चन और सदन में लगे ठहाके

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Rajya Sabhaसांसद जया बोलीं – मैं जया अमिताभ बच्चन और सदन में लगे ठहाके। राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का मूड कब कैसा कहे, कोई कह नहीं सकता। 3 दिन पहले 29 जुलाई को राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान उन्होंने अपने संबोधन से पहले जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनका पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ लिया तो वो बेहद नाराज हो गई थीं। लेकिन आज शुक्रवार को नजारा और मिजाज एकदम बदला हुआ था। उन्होंने आज अपना संबोधन शुरू करने क्रम में खुद ही कहा ‘मैं जया अमिताभ बच्चन….’। उनके इतना कहते ही सदन के सभापति से लेकर सदस्यगण अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पूरा सदन पलक झपकते ही ठहाके मारने लगा।

अपने संबोधन पर खुद खिलखिलाकर हंस पड़ीं जया बच्चन भी

सभी जानते हैं कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन कई बार छोटी-छोटी चीजों पर सार्वजनिक रूप से भड़कती रही हैं। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जब बंगाल के सांसद जवाहर सरकार को बोलने के लिए उनका नाम पुकारा तो इतने में तपाक से जया बच्चन ने पूछा कि क्या आपने लंच कर लिया है? इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे हल्के-फुल्के मसलों पर गंभीर होने दीजिए और कई हल्के-फुल्के मसलों पर मुझे बहुत ज्यादा गंभीर होने दीजिए। सभापति के बोलने के बाद जब जया बच्चन बोलने उठीं तो खुद से कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन। उनका इतना कहना था कि सभापति समेत सदन में मौजूद सभी सांसद ठहाके मारकर हंसने लगे। फिर तो खुद जया भी हंसने लगीं। इस दौरान सदन में भी माहौल कुछ देर के लिए हल्का हो गया।

राज्यसभा में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति से उनके लंच करने के बारे में पूछतीं सांसद जया अमिताभ बच्चन
राज्यसभा में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति से उनके लंच करने के बारे में पूछतीं सांसद जया अमिताभ बच्चन

उपराष्ट्रपति से जया बच्चन बोलीं – बिना जयराम का नाम लिए आपका खाना हजम नहीं होता

सदन में माहौल हल्के मिजाज वाला देख सांसद जया बच्चन ने खुद भी संयत किया लेकिन फिर जया बच्चन ने सभापति से पूछा कि सर आपको आज लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला? तभी आप जयराम जी का बार-बार नाम ले रहे हैं क्योंकि उनको याद किए बगैर या उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता। जवाब में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि मैं एक बात लाइटर नोट पर कहना चाहता हूं कि मैंने लंच रिसेस में लंच नहीं किया, लेकिन उसके बाद मैने लंच जयराम जी के साथ ही किया। उपराष्ट्रपति के इस बयान पर सदन में फिर से ठहाके लगे। सभापति ने कहा कि आज ही उनके साथ लंच किया।

उपराष्ट्रपति बोले – मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ बच्चन जी का भी

इसके बाद सभापति धनखड़ ने कहा कि मुझे आज एक बात सदन को कहना है कि ये पहला मौका है। मैं आपका (जया बच्चन का) भी फैन हूं और अमिताभ बच्चन जी का भी। इस पर जया बच्चन ने हाथ जोड़ लिए। फिर खड़ा होकर पूछा ये पहला मौका क्यों है। इस पर सभापति ने कहा क्योंकि आज तक मुझे कोई कपल मिला ही नहीं। इस पर जया बच्चन ने कहा कि हां तभी मेरा नाम ऐसा…  थैंक यू। खास बात यह है कि जया बच्चन आज थोड़े हल्के मूड में थीं।

राज्यसभा में शुक्रवार को अपनी बारी आने पर संबोधन शुरू करतीं सांसद जया अमिताभ बच्चन
राज्यसभा में शुक्रवार को अपनी बारी आने पर संबोधन शुरू करतीं सांसद जया अमिताभ बच्चन

29 जुलाई को अपने को इसी नाम से पुकारे जाने पर खफा हुई थीं जया बच्चन

इससे पहले बीते 29 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान जया बच्चन के संबोधन से पहले जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन लिया तो वह बेहद नाराज हो गई थीं। जया अमिताभ बच्चन नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी दिखाते हुए जया बच्चन ने कहा था कि आपने अगर सिर्फ जया बच्चन भी कहा होता तो भी वो पूरा हो जाता। उस पर उपसभापति ने उन्हें बताया कि आसन के आगे जो नाम लिखा था वही उसी का जिक्र किया। हालांकि उस जवाब से जया ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखीं और कहा कि क्या महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, उनका कोई अस्तित्व नहीं है या उनकी अपनी कोई पहचान और उपलब्धि नहीं है। उस पर पूरा सदन मौन हो गया था।

Related Posts

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel