जमुई : झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय में 15 अगस्त को धूमधाम से झंडा फहराया गया। झंडोत्तोलन राखी कुमारी विद्यालय के प्रभारी द्वारा फहराया गया। झंडा उतारने का शमय पांच बजे तक निधार्रित है। झंडा फहराने के बाद प्रभारी विद्यालय में ताला बंद कर देवघर अपने आवास चली गई।
झंडोत्तोलन करने बाद विद्यालय में ताला बंद कर चली गई, अगले दिन उतारा झंडा
आपको बता दें कि जबकि सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को उसी एरिया में रहना है या आवास रखना है। प्रभारी राखी कुमारी की गलती पकड़ी गई। राखी कुमारी ने दूसरे दिन 10:20 मिनट पर सहायक शिक्षक के सहयोग से झंडा उतारा। सहायक शिक्षक ने गलती को माना कि प्रभारी की गलती है। विद्यालय की चाबी मिल गई होती तो ऐसी लापरवाही नहीं हुई होती। प्रभारी ब्यान देने से इंकार किया। अब देखने वाली बात होगी की क्या कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़े : कबीर अंत्येष्टी योजना में फर्जी निकासी मामले में जांच टीम आ रही है झाझा नगर परिषद्…
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights