Highlights
रामचन्द्र चंद्रवंशी ने पुलिस भवन निर्माण में गड़बड़ी का उठाया मामला
रांची : रामचन्द्र चंद्रवंशी ने पुलिस भवन निर्माण में गड़बड़ी का उठाया मामला- विधानसभा के
बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने पलामू जिले के
पांडु प्रखण्ड मुख्यालय में पुलिस भवन निर्माण में गुणवत्ता में गड़बड़ी का मामला उठाया.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी जांच करवाई गई थी.
लेकिन माननीय सदस्य संतुष्ट नहीं है तो फिर से एक बार जांच करवा ली जाएगी.
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जांच के लिए एक कमिटी बनाया जाए, जिसमें हमको भी शामिल किया जाय. साथ ही आरोप लगाया कि मेरे क्षेत्र में जबरदस्ती मारपीट कर टेंडर बाहर के लोग ले रहे हैं. क्या हमलोग विधायकी से रिजाइन कर दें. बिहार में भी विधायक रहे हैं लेकिन ऐसी स्थिती कभी नहीं देखे थे.
सदन में उठा तीन लोगों की हत्या का मामला
जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घुड़ाबांदा प्रखण्ड के ग्राम कर्लाबेड़ा ग्राम के तीन व्यक्ति को नक्सलियों के द्वारा पुलिस मुखबीर बताकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं देने का धमकी भी दिया था. आज तक परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस घटना को लेकर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. इसलिए अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है. विधायक रामदास ने कहा कि ग्रामीणों के बयान के आधार पर मुआवजा मिलना चाहिए
रिपोर्ट : मदन सिंह