Ramgarh: जिले में दूध मिलावट गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। एनएच 33 स्थित कोठार रॉबिन होटल के पास दूध के टैंकर में पानी और केमिकल मिलाने की शिकायत पर फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में 30 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त कर उसे रामगढ़ छावनी परिषद के डंपिंग यार्ड में बहा दिया गया।
Ramgarh: मामला कैसे खुला?
गुप्त सूचना पर फूड सेफ्टी टीम ने रॉबिन होटल के पास एक दूध टैंकर को पकड़ा। जांच में पाया गया कि ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे टैंकर से पहले शुद्ध दूध निकाला गया, फिर उतनी ही मात्रा में पानी और केमिकल डालकर मिलावट की गई।
इस पूरे मिलावटी कारोबार के दौरान टैंकर चालक, एक पिकअप वैन और होटल संचालक की संलिप्तता सामने आई है। मौके पर पहुंचे अफसरों को देख मिलावट करने वाले फरार हो गए, लेकिन होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Ramgarh: 500 लीटर दूध पहले ही निकाला जा चुका था
जानकारी के अनुसार, टैंकर की कुल क्षमता 30 हजार लीटर थी, जिसमें से करीब 500 लीटर शुद्ध दूध पहले ही निकाल लिया गया था। इसके बाद उतनी ही मात्रा में केमिकल या पानी मिलाया गया। सभी सैंपल लैब भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर FIR और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी टीम का कहना है कि मामले में टैंकर चालक, पिकअप ड्राइवर और मिलावट करने वाले अन्य गैंग सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस की मदद से पूरे सिंडिकेट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Highlights