पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक, विशेष अभियान चलाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

रिपोर्ट: करमजीत सिंह जग्गी/न्यूज 22स्कोप

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा संगठित अपराधों से प्रभावित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में पदाधिकारीयों को संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक – पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

1. संगठित अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता।
2. पांडे, अमन साहू और श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों पर लगातार छापेमारी।
3. संगठित अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा एवं निस्तारण।
4. संगठित गिरोहों के अपराधियों की जमानत रद्द करने की अनुशंसा।
5. संगठित गिरोहों के फरार अपराधियों के विरूद्ध इनाम का प्रस्ताव।
6. त्वरित सुनवाई के लिए मामलों का चयन और उनकी सुनवाई की निरंतर निगरानी।
7. जेल में छापेमारी और जेल के अंदर अपराधियों द्वारा मोबाइल के उपयोग का सत्यापन।
8. संगठित गिरोहों के अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए की कार्रवाई एवं डोजियर/ निगरानी कार्रवाई खोलना/ शुरू करना।
9. संगठित गिरोहों के अपराधियों की चल/ अचल सम्पत्ति की जब्ती/ कुर्की।

 

Share with family and friends: