Friday, August 8, 2025

Related Posts

Ramgarh : पुण्य कमाने के लिए बेटा बहू गए महाकुंभ नहाने, मां को बंद घर में छोड़ा अकेला फिर…

Ramgarh : रामगढ़ जिले के सुभाष नगर अरगड्डा में बेटा, बहू महाकुंभ नहाने के लिए करीब चार दिन पहने उत्तर प्रदेश के इलाहबाद प्रयागराज चले गए, अपनी वृद्ध माता को घर में बंद कर रखा. भूखी, बदहवास, अस्वस्थ, नहीं बोलने की स्थिति में मां घर के दरवाजे पर घीसटते पहुंची, दरवाजा खटखटनाने के आहट बाहर घूम रहे पड़ोसी को आवाज सुनाई दी. इसके बाद पड़ोसियों ने उनके परिजनों को इसकी खबर दिया.

Ramgarh : अस्वस्थ और भूख से तड़पती मां घर में रेंगती रहीं

वृद्ध महिला को देखने के लिए उसकी विवाहित बेटी कहुआबेड़ा सिरका से चांदनी, वृद्ध महिला का भाई मनसा महतो, भजीता मिथुन प्रजापति पहुंचे. इसकी सूचना नगर परिषद के अरगड्डा वार्ड 13 के प्रतिनिधि सह समाजसेवी रंजीत पासवान को दिया. वारदात की सूचना रामगढ़ पुलिस को भी दी गई. तब जाकर घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ने के बाद अस्वस्थ और भूख से तड़पती वृद्ध महिला संजू देवी को उनके भाई, बेटी, भतीजे के द्वारा घर के बाहर निकला गया.

इस संबंध में पड़ोसी इबरार ने बताया कि मैं घर के बाहर टहलते हुए ब्रश कर रहा था. तभी बंद घर के दरवाजे की दूसरी ओर से ठक-ठकाने की आवाज आ रही थी. दरवाजे के छेद से झांकने पर अंदर वृद्ध महिला को देखा, इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई. वृद्ध महिला संजू देवी के भाई मनसा महतो ने बताया कि अपने भांजे अखिलेश और बहू सोनी को भी इसकी जानकारी दी गई. हल नहीं निकलने पर रामगढ़ पुलिस को भी स्थिति से अवगत कराया गया।

Ramgarh : पड़ोसियों ने ताला तोड़कर वृद्ध को निकाला बाहर
Ramgarh : पड़ोसियों ने ताला तोड़कर वृद्ध को निकाला बाहर

घर का ताला तोड़कर वृद्ध महिला को गया निकाला

वहीं वृद्ध महिला की बेटी चांदनी ने बताया कि मां के घर में बंद होने की सूचना के बाद में भाई के घर अरगड्डा सुभाषनगर पहुंची. फोन पर बात करने पर मुझे मां की देखरेख करने और दो दिनों के बाद आने के बारे में बताया, लेकिन घर बंद था. मेरे भाई ने महाकुंभ जाने से पूर्व कोई भी जानकारी नहीं दिया था. जबकि मेरी मां बोलने चलने में असमर्थ व अस्वस्थ है.

इधर बुजुर्ग महिला के भतीजे मिथुन प्रजापति ने बताया कि वृद्ध महिला संजू हमारी मौसी हैं. इस तरह से घर में बंद करना अच्छा नहीं है. इधर वृद्ध महिला के दाये पैर व हाथ में काफी जख्म है. जो पक कर बदबू दे रहा था, घटना के सामने करने के बाद आस पड़ोस के कई पुरुष, महिला देखने के लिए भी जुटने लगे थे।

रविकांत की रिपोर्ट–

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe