पटना: केंद्रीय बजट संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए जाने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। बजट को पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने मध्यमवर्गीय लोगों का बजट बताया है। रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बजट में बिहार के मध्यम वर्ग से लेकर किसान तक को बहुत कुछ मिला है। बिहार के लिए एक तरफ मखाना बोर्ड की घोषणा की गई है तो दूसरी तरफ एयरपोर्ट विस्तार, कोसी नहर परियोजना और फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट भी बिहार को मिला है।
बिहार में सिंचाई को लेकर भी पर्याप्त राशि मिली है इसके साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी गई है। इनकम टैक्स में 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर छूट दी गई है। इस दौरान पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बजट पर विपक्ष के सवालों को लेकर कहा कि विपक्ष को बोलने का न तो अधिकार है और न ही उनके पास बोलने के लिए कुछ है। विपक्ष बस अपना रटा रटाया टेप शुरू कर दिया है। वे जब अपनी गिरेबान में झांकेंगे तो तो उन्हें पता चलेगा कि जब उनकी सरकार थी तो बिहार और बिहार के जनता की क्या हालत थी।
आज बिहार को कई परियोजनाएं मिली हैं साथ ही पर्यटन के विकास को लेकर भी बजट में प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग में काफी राशि दी गई है। उत्तर बिहार में बाढ़ आता है तो आमजन को उससे निजात दिलाने के लिए भी परियोजना की घोषणा की गई है। बिहार में मखाना किसानों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। बिहार में व्यापार से जुड़े लोगों के लिए कई सारा प्रावधान किया गया है। सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेल, सड़क, एयरपोर्ट समेत हर क्षेत्र में काम कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Budget को NDA ने सराहा तो विपक्ष ने कहा लॉलीपॉप, पढ़ें किसने क्या कहा…
Budget Budget Budget Budget
Budget </span