Ranchi : प्रसुता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ चौक को कर दिया…

Ranchi : प्रसुता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ चौक को कर दिया...

Ranchi : राजधानी रांची के कटहल मोड़ में उस समय अफरातफरी की माहौल बन गया जब बड़ी संख्या में लोगों के हुजूम ने कटहल मोड़ चौक को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग लगातार हंगामा कर रहे थे। एक महिला मरीज की मौत के बाद यह हंगामा किया जा रहा था। वहीं घटना की सूचना के बाद तुरंत पुलिस दलबल के साथ पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें-Dhanbad : हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, फिर परिजनों ने कर दिया… 

Ranchi : इलाज के दौरान प्रसुता महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

सड़क जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक कटहल मोड़ स्थित रिंची ट्रस्ट अस्पताल में एक प्रसुता महिला चेकअप के लिए आई थी। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा मचाया।

ये भी पढ़ें- Dumka : रानीश्वर आधार कार्ड सुधार केंद्र में संचालक पर अवैध उगाही का आरोप… 

परिजनों का आरोप था कि महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई। महिला को कई तरह के दवाएं दी गई जिसके वजह से महिला की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कटहल मोड़ को जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Share with family and friends: