रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अब सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. पहले यह संवेदनशील श्रेणी में था.
रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ायी जायेगी. इसको लेकर रांची एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अनुरोध मिलने पर डीजीपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.
बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है. जैसे सुरक्षा को लेकर मोर्चा बनाना,वाहनों की चेकिंग के लिए ड्रॉप गेट बनाने और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई.
इसके साथ ही इस बिंदु पर भी चर्चा हुई कि एयरपोर्ट के पार्किग स्थल पर लोग वाहनों को लगा कर इधर उधर चले जाते हैं, जिस कारण जाम लग जाता है.
बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पहल करने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं एयरपोर्ट में वाहनों की इंट्री और निकासी की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करने के लिए डॉजीपी ने कमेटी का गठन किया.



































