Ranchi एयरपोर्ट रोड जाम, आदिवासी समाज के लोग हुए उग्र, यह है वजह …

Ranchi

Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रांची के हीनू स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाली रोड को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बंद कर दिया गया है। इससे एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है।

ये भी पढ़ें-Giridih : बेटे सहित छत से गिरी मां, बेटे की मौत, मां की हालत… 

मिली जानकारी के अनुसार यह रोड जाम सरना स्थल के चबूतरे को तोड़े जाने के बाद किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रांची एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर स्टेट हैंगर से सटे आदिवासी समाज के पूजनीय चबूतरे को असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए हैं।

Ranchi एयरपोर्ट रोड जाम – सरना समाज के चबूतरे को असमाजिक तत्वो ने तोड़ दिया

ग्रामीण तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद वहां हटिया डीएसपी सहित एयरपोर्ट थाना, जगन्नाथपुर और डोरंडा थाना की पुलिस पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें-Breaking : संजय सेठ का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कह दी इतनी बड़ी बात… 

Ranchi एयरपोर्ट रोड जाम –

पुलिस उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को द्वारा सड़क जाम करने के बाद वहां एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों को सामना करना पड़ा है। सूचना के मुताबिक कई लोगों की फ्लाइट भी छूट गयी है।

Share with family and friends: