Ranchi Breaking : राजधानी रांची से राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रांची विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव में खड़े हो रहे मुनचून राय ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। मुनचुन राय ने समर्थकों के साथ समाहरणालय कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस लिया।
Ranchi Breaking : शिवराज सिंह चौहान, सांसद संजय सेठ और सीपी सिंह ने की थी मुलाकात
सूचना है कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज होकर मुनचुन राय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इसी बीच बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सांसद संजय सेठ और सीपी सिंह ने स्वंय उसके घर जाकर उनको मनाया था। जिसके बाद मुनचुन राय ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया।
रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—