Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Ranchi Crime : Brown Sugar Racket का पर्दाफाश , पुलिस के चंगुल में भाभी जी

Ranchi Crime : राजधानी रांची में Brown Sugar Racket के गहरे जाल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिहार के सासाराम की रहने वाली रूबी देवी उर्फ ‘भाभी जी’ को गिरफ्तार किया है। भाभी जी के नाम से कुख्यात रूबी, राजधानी में ब्राउन शुगर की बड़ी सप्लायर के तौर पर सामने आई है।

ये भी पढे़ं- Hazaribagh : बरही में दर्दनाक हादसा: आधी रात को मौत बनकर गिरा मकान का छत, दंपति की दर्दनाक मौत… 

 Brown Sugar Racket : रांची में ब्राउन शुगर की मास्टमाइंड रही है रुबी

रांची पुलिस के दबाव में रूबी देवी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर कई घंटों तक गहन पूछताछ की। तीन दिनों की पूछताछ के दौरान पुलिस को नशे के इस नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।

ये भी पढे़ं- Damascus Suicide Attack : सीरिया में दहशत का रविवार, चर्च के अंदर खूनी तांडव, 20 की मौत कई घायल… 

 Brown Sugar Racket – और कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रूबी देवी रांची और इसके आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर की आपूर्ति करने वाले पूरे नेटवर्क की मास्टरमाइंड है। वह बिहार के सासाराम से मादक पदार्थ मंगवाकर राजधानी में बेचने का काम करती थी। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा उस समय हुआ, जब हाल ही में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की अगुवाई में रांची में कई ड्रग्स पैडलरों की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढे़ं- JPSC Interview का आज अंतिम दिन, 342 पदों के लिए 864 अभ्यर्थियों की किस्मत दांव पर… 

इन गिरफ्तारियों के बाद पूछताछ में ‘भाभी जी’ का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। रांची पुलिस अब पूरे ड्रग्स नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रूबी देवी के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe