Ranchi : रांची के हृदयस्थल कहे जाने वाले शहीद चौक स्थित बीएसएनएल टेलीफोन भवन में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां रात लगभग 11 बजे के आसपास ग्राउंड फ्लोर से धुआं उठता दिखाई दिया। चंद मिनटों में ही आग की लपटें तेज़ हो गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Love Affair : प्रेमिका ने हत्या के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश सुनकर रुह कांप जाएगी…
स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग भवन के ऊपरी मंज़िलों तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों को हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, अब बढ़ जाएगी वेतन…
Ranchi : दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक
हालांकि, आग से टेलीफोन भवन के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कुछ दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले धुआं उठा, फिर अचानक आग की तेज लपटें दिखने लगीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : मैं बैंक का अधिकारी बात कर रहा हूं! आपका KYC अपडेट नहीं है कहकर ठगी करने वाला साइबर ठग धराया…
कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।