Ranchi डीसी ने भारी बारिश को देखते हुए इन विभागो को दिये ये अहम निर्देश…

Ranchi डीसी ने भारी बारिश को देखते हुए इन विभागो को दिये ये अहम निर्देश...

Ranchi : झारखंड में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। भारी बारिश को देखते हुए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश डीसी कार्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया है।

Ranchi में तीन दिनों से लगातार हो रही है बारिश

बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। मूसलाधार बारिश के वजह से नदियां और डैम उफान पर है। जिसके कारण निचले इलाकों में जलजमाव एवं कच्चे मकानों के गिरने के कारण रोजमर्रा की मूलभूत सुविधाओं के प्रभावित होने के वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राँची जिला अन्तर्गत कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने के वजह बिजली के तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध हो रही है। इसके कारण अप्रिय घटना घटित होने की संभावना उत्पन्न हो सकती है। अतः सम्पूर्ण जिला में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

लगातार हो रही भारी बारिश के वजह से वायरल फीवर और मौसमी बीमारियों से ग्रसित होने अथवा किसी भी तरह की आपादाजनक परिस्थिति की संभावना को देखते हुए सभी अस्पतालों में एम्बुलेन्स, दवाईयां एवं चिकित्सक/मेडिकल स्टॉफ को 24 घंटे तत्पर रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।

कुंए के गंदे पानी का नहीं करें इस्तेमाल

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले काफी नागरिकों के द्वारा पीने के लिए पेयजल का इस्तेमाल किया जाता है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उक्त पेयजल स्रोत के गन्दा एवं पेयजल विषाक्त हो जाने की संभावना उत्पन्न हो सकती है। उक्त परिस्थिति में शुद्ध पेयजल सभी स्थानों पर उपलब्ध कराने हेतु सभी संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

राँची जिला अन्तर्गत लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित पुल / पुलिया एवं रोड के दोनों किनारे लगे पेड़ों पर विशेष निगरानी रखेंगे। पुल/पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र आवाजाही हेतु डायवर्सन का निर्माण करते हुये सभी पथों पर आवाजाही सुनिश्चित करें।

राँची जिला अन्तर्गत अवस्थित सभी डैम के जल स्तर के खतरे के निशान तक पहुँचने की स्थिति में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना को देखते हुए सूचना उपलब्ध कराएं। शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव, नालियों के बन्द हो जाने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल निकासी हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Share with family and friends: