Ranchi : झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग तेज़ हो गई है इस मामले को लेकर आदिवासी संगठन मामले को लेकर गोलबंद हो रहे है। पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर जल्द से जल्द लागू करने की गुहार लगाई।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : घरवालों ने नहीं खरीद दिया स्मार्टफोन तो युवती ने जहर खाकर दे दी जान…
Ranchi के पुराना विधानसभा सभागार में 24 को जुटेंगे आदिवासी समाज
इसी मामले में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा सहित प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल के साथ पेसा कानून जल्द लागू करने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक राज्य में पेसा कानून लागू नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मची अफरी-तफरी, आग की लपटों से…
अब 32 आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल 24 को रांची के पुराना विधानसभा सभागार में होगा। आदिवासी समाज महासभा का आयोजन करने जा रहे हैं। इस महासभा में पेसा कानून, CNT, SPT ACT, भाषा नीति, स्थानीय नीति ,आरक्षण नीति सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। इन तमाम मुद्दों को लेकर महासभा के बाद झारखंड में बड़े आंदोलन की तैयारी है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–