Ranchi : जेएमएम ने चुनाव आयोग से की शिकायत, जिलों के अधिकारियों को धमका रहे हैं राज्य निर्वाचन पदाधिकारी और…

Ranchi : जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण की भी नामांकन प्रक्रिया 48 घंटों में पूरी हो जाएगी पर नामांकन प्रक्रिया से पहले ही भाजपा हार चुकी है। जेएमएम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तमाम जिलों के अधिकारी को धमकाने की कोशिश की।

Ranchi : के रवि कुमार, संजय आनंद लाथकर और ए वी होमकर पर लगाया आरोप

कई बड़े अधिकारी आज पूरे राज्य के जिलों में अधिकारियों को भयकांत करने की कोशिस की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, संजय आनंद लाथकर और ए वी होमकर ये तीनों अधिकारी अधिकारियों को धमका रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है की भाजपा का मनोबल गिर गयी है।

आगे जेएमएम ने कहा कि बीजेपी जनता के बीच नहीं जा रहे लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के घर जा रहे हैं। उन्हें डरा कर धमकाकर उन्हें बैठाया जा रहा है। पर मैं उनको ये बता दूं कि यहां के लोग डरने वाले नहीं हैं। हमने मांग किया है कि इन तीनों पदाधिकारी को पदमुक्त किया जाए। इनके पदाधिकारी को रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता।

रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—

Share with family and friends: