रांचीः माॅडल मानवी मेडीकल जांच के लिए पहुंची सदर अस्पताल

रांचीः लव जिहाद का आरोप लगाने वाली माॅडल मानवी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंच चुकी है. इसके बाद कोर्ट में मॉडल मानवी राज का 164 का बयान दर्ज होगा. मॉडल मानवी राज ने कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. बयान दर्ज होने के बाद कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

इसे भी पढ़ेंः लव जिहाद का आरोप लगाने वाली मॉडल के रांची आने की सूचना!

क्या है मामला

2021 में मानवीय राज ने मॉडलिंग सीखने रांची आई थी. उसी साल होली के आयोजन पर तनवीर अख्तर ने अपने कोचिंग संस्थान में पार्टी दिया था. पार्टी के दौरान ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर गलत काम किया था. जिसके बाद उसका वीडियो बना लिया और बार-बार वीडियो दिखाकर मानवी राज का ब्लैकमेल करता था. हालांकि यहां से परेशान होकर मानवी राज भागलपुर चली गई थी, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी देकर फिर रांची बुलाया और बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा जिसके बाद मानवी राज मुंबई चली गई थी. तनवीर अख्तर मानवी का पीछा करते हुए मुंबई पहुंच गया. यहां उसने मानवी पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. मानवी परेशान होकर इस मामले की जानकारी जीरो एफआईआर के माध्यम से मुंबई पुलिस को दी. जिसके बाद रांची पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Share with family and friends: