रांची: राजधानी में आए दिन जमीन विवाद को लेकर हत्या जैसे जघन्य अपराध दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस अब इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब नए तरीके अपनाने जा रही है। पुलिस अब इन अपराधियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट कर उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। हार्डकोर क्रिमिनल्स, भू-माफिया और मटका जुआ खिलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
रांची में रंगदारी, मटका जुआ खिलाने वाले अपराधियों के कारण भी लगातार समाज में दहशत फैलता जा रहा है। पुलिस अब हार्डकोर क्रिमिनल्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
वहीं मटका जुआ खिलाने वाले को अब थाने में हाजिरी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि क्राइम कंट्रोल किया जा सके। इसके साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में जमीन विवाद को लेकर रोज हो रहे गोलीबारी पर भी पुलिस गंभीर है और भू- माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
रांची में जमीन विवाद और मटका जुआ समेत अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं। क्योंकि पुलिस अपराधियों को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर जिला बदर, थाना हाजिरी और सीसीए लगा रही है।
साथ ही जोर जबरदस्ती से जमीन हथियाने के की शिकायत मिलने पर सीधे एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की दिशा में पुलिस काम कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब राजधानी में क्राईम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।