Ranchi- राजधानी रांची में दो स्थानों पर एक बार फिर से ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है. हरमू स्थित प्रेम प्रकाश आवास शैलोदय आवास 3K /7 में भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश नेपाल भाग चुका है. उसका राज्य के बड़े अधिकारियों से प्रगाढ़ संबंध रहा है. सियासी गलियारे में सक्रिय रहकर लाइजनिंग करता है. अधिकारियों के तबादले में भी उसकी भूमिका रहती है.इस बीच पुलिस ने एक व्यक्ति को मुंह छुपाकर लाया है, खबर है कि यह व्यक्ति प्रेम प्रकाश साहू ही है.
Highlights
इसके साथ ही बिहार के रोहतास और यूपी के बनारस में भी ईडी की छापेमारी की जा रही है. इस सभी छापों को खनन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि ईडी की टीम ने इसके पहले राज्य के खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार के आवास पर भी छापेमारी कर चुकी है. इसके साथ ही दो दिन पहले राजधानी रांची के कई बिल्डरों के आवास और कार्यलयों पर छापा मारा गया था.
राजधानी रांची में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश पहले राजधानी के अशोक नगर में रहता था. ईडी की टीम उसके कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है, इन छापों को खनन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है. इधर ईडी के छापे पर निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि आखिरकार प्रेम प्रकाश के घर पर ईडी की टीम ही पहुंच ही गयी. प्रेम भैया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं नेता अधिकारी सब उनके जेब में है.