रांची: शुक्रवार को हुए हादसे में ओडिशा के बालासोर में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है। इस बड़े एक्सीडेंट के बाद, रांची रेल मंडल द्दारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यदि किसी के परिजन कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस या यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं, तो वे रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हादसे में अब तक 900 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
सूचना के अनुसार, यह हादसा शाम के लगभग 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। इस समय शवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस ट्रेन के कुछ डिब्बे डेरेल हो जाने के कारण दूसरी लाइन पर चलने लगे। इन डिब्बों से आने वाली शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस इसके साथ टकरा गई। इसके पश्चात्, कोरोमंडल ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं और दूसरे ट्रैक पर चल रही मालगाड़ी से टकरा गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।
इस हादसे के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपना दुख व्यक्त किया हैं। पीएम मोदी और रेल मंत्रालय ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 12 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसमें 10 लाख रुपए रेलवे द्वारा दिए जाएंगे और 2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। इसके अलावा, घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।