रांची नगर निगम ने कचरा यूजर चार्ज नहीं चुकाने वाले 100 भवनों को नोटिस दिया। एक सप्ताह में भुगतान नहीं करने पर भवन सील किए जाएंगे। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध।
Ranchi RMC action has begun: रांची : रांची में कचरा यूजर चार्ज की वसूली को लेकर नगर निगम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। लंबे समय से शुल्क नहीं चुकाने वाले भवनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के 100 बड़े बकायेदार भवनों को चिह्नित कर नोटिस चस्पा कर दिया है। निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम की धारा 187(2), 512, 600 और 608 के तहत संबंधित भवनों को सील कर दिया जाएगा।
Key Highlights:
100 बड़े बकायेदार भवनों को नोटिस, बकाया नहीं चुकाने पर सीलिंग की चेतावनी
अस्पताल, मॉल, सिनेमा हॉल, हॉस्टल और कॉम्प्लेक्स शामिल
ऑनलाइन, काउंटर और ऑन-डोर कलेक्शन से भुगतान का विकल्प
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची को ‘Garbage Free City’ बनाने की कवायद
प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों को विशेष रणनीति के तहत कार्य का निर्देश दिया
Ranchi RMC action has begun: 100 बड़े बकायेदारों की सूची, अस्पताल–मॉल–कॉम्प्लेक्स शामिल
जिन भवनों और प्रतिष्ठानों को नोटिस मिला है, उनमें हेल्थ प्वाइंट अस्पताल, प्रधान टावर, सिटी मॉल, कुमार गर्ल्स हॉस्टल, ट्विन टावर, एलजी कॉम्प्लेक्स, मालाबार कॉम्प्लेक्स, सिंघल अस्पताल, सुजाता सिनेमा, पांडेय नर्सिंग होम, इंद्रा अस्पताल, आइलेक्स, प्लाजा सिनेमा हॉल, सेवेन डे स्कूल, नंदन हॉस्टल, जेटी बैंक्वेट हॉल, अवध वाटिका, मंत्री रेसिडेंसी, शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल, गोपाल कॉम्प्लेक्स, श्रीलोक कॉम्प्लेक्स, आर्कटिक मॉल, पंचवटी प्लाजा, संजीवनी मेडिकल सेंटर, साईं टावर सहित अन्य 73 भवन-प्रतिष्ठान शामिल हैं। निगम कर्मियों ने इन सभी परिसरों पर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
Ranchi RMC action has begun: ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में भुगतान की सुविधा
नगर निगम ने भवन स्वामियों और प्रतिष्ठान संचालकों से कहा है कि वे कचरा यूजर चार्ज का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
रांची नगर निगम वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध Solid Waste User Charge लिंक के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है
निगम कार्यालय आने की स्थिति में भवन के ग्राउंड फ्लोर के काउंटर नंबर 1 पर भुगतान स्वीकार किया जाएगा
इसके अलावा दूरभाष 0651-3131001 पर कॉल कर टैक्स कलेक्टर को परिसर बुलाकर कैश, चेक, डीडी या यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है
Ranchi RMC action has begun: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए मिशन मोड में तैयारी
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण का 10वां संस्करण शुरू होने जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों को रांची को गार्बेज फ्री सिटी बनाने की दिशा में कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया। केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टूलकिट और विभिन्न इंडिकेटर्स पर भी चर्चा की गई।
Ranchi RMC action has begun: प्रशासक के दिशा-निर्देश: स्वच्छता के लिए 6 अहम निर्देश
गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए
कचरे की प्रोसेसिंग और उसका वैज्ञानिक निस्तारण
सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ी रोक
सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता और रखरखाव
जल स्रोतों की नियमित सफाई और संरक्षण
नागरिक फीडबैक को प्राथमिकता और जनभागीदारी को बढ़ावा
Highlights

