41 डिग्री से पार हुआ रांची का पारा
Ranchi:41 डिग्री से पार हुआ रांची का पारा-राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में गर्मी अपने शबाब पर है. आग उगलती हवा के साथ तेज लू के थपेड़ों से लोग हलकान है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग की घोषणा से राहत की उम्मीद जगी है. रांची समेत आसपास के जिलों में 30 अप्रैल के बाद थोड़ी राहत की संभावना जताई जा रही है.
लातेहार, पलामू सरायकेला-खरसावां में बारिश की संभावना
बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच तक राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए सकते हैं. तेज गर्जन के
साथ बारिश हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. राजधानी रांची के साथ-
साथ गुमला, खूंटी,सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम के कुछ क्षेत्रों में, लातेहार, पलामू सरायकेला खरसावां में अगले कुछ घंटों में मेघ
गर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
45 डिग्री सेल्सियस पार हुआ कई हिस्सों का तापमान
बता दें कि राज्य में कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो
गया है. मौसम विभाग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में मेघ गर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना होने
की उम्मीद जताई है। झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के कारण मौसम में थोड़ा बदलाव होगा.
रिपोर्ट- मुर्शिद