Sunday, September 28, 2025

Related Posts

रश्मिका मंदाना बनीं ‘MYSSA’ की योद्धा, नया पोस्टर रिलीज, इस पर आधारित है फिल्म

Desk. फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘MYSSA’ का ऐलान कर दिया गया। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक महिला योद्धा की हिम्मत, संघर्ष और साहस की कहानी बयां करती है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रश्मिका एक दमदार और आक्रामक अवतार में नजर आ रही हैं।

रश्मिका मंदाना का यह लुक उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मैं हमेशा कुछ नया और रोमांचक देने की कोशिश करती हूं। ये प्रोजेक्ट भी वैसा ही है। ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया, एक नई दुनिया, और मेरा ऐसा रूप जिसे मैंने खुद भी पहले नहीं देखा था। ये दमदार है, गुस्से से भरा है और बिल्कुल असली है।”

गोंड जनजाति की अनदेखी दुनिया पर आधारित है ‘MYSSA’

फिल्म ‘MYSSA’ की कहानी गोंड जनजाति की संस्कृति, संघर्ष और मान्यताओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह एक इमोशनल एक्शन ड्रामा है जो दर्शकों को एक अनछुए पहलू से रूबरू कराएगी। निर्देशक रविंद्र पुल्ले ने बताया कि, “यह फिल्म दो साल की मेहनत का नतीजा है। हमने हर पहलू पर बारीकी से काम किया है। चाहे वह किरदार हों या फिल्म की दुनिया। अब हम यह कहानी दुनिया को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

‘पुष्पा 2’ के बाद रश्मिका का अगला बड़ा धमाका

रश्मिका की यह फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बाद एक और पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इस बीच रश्मिका मंदाना के पास कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी हैं, इनमें आयुष्मान खुराना के साथ हॉरर-कॉमेडी (मैडॉक फिल्म्स) ‘थामा’, श्रीवल्ली के रूप में वापसी करती ‘पुष्पा 3’, इमोशन से भरपूर ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘रेनबो’ शामिल हैं।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe