मसौढी : मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात खेत में काम कर रहे भाजपा नेता 50 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी-2 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर शेखपुरा निवासी आरोपी रतन कुमार (पिता जितु पासवान) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में रतन ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चुनावी रंजिश के कारण उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रसाद की हत्या की थी। आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। बता दें कि मृतक की पत्नी मुनी देवी के फर्दबयान पर पिपरा थाना कांड संख्या 53/25, धारा 103(1)/62(2)/3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें शेखपुरा निवासी रंजीत पासवान और पूर्व मुखिया जग प्रकाश पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में पुनपुन के अंचल निरीक्षक लालबाबु प्रसाद यादव, विशेष आसूचना इकाई के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, पिपरा थाना अध्यक्ष रामकुमार पाल, केवड़ा ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पिपरा थाना के पुअनि नीतीश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : मिनी गन का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार
अवनीश कुमार की रिपोर्ट