पटना: राज्य के 36 जिलों में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा राज्य के कुल 36 जिलों में 912 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है जिसमें करीब चार लाख 83 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर बीपीएससी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करवाने के लिए लगातार हर कोशिशें की जा रही है।
Highlights
बीपीएससी परीक्षा को लेकर हरेक सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ ही जैमर भी लगाया गया है। इसके साथ ही बीपीएससी मुख्यालय में कमांड सेंटर बनाया गया है जहां से सभी जिलों के परीक्षा केन्द्रों की लाइव मोनिटरिंग की जा रही है।
बीपीएससी मुख्यालय स्थित कमांड सेंटर से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित करवाने के लिए आयोग ने 36 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।
इस दौरान हमारे संवाददाता महीप राज बीपीएससी मुख्यालय के कमांड सेंटर पहुंचे और बात की कमांड सेंटर के अधीक्षक से। उन्होंने बताया कि कुल 912 परीक्षा केंद्र पर 25 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाया गया है। एक एक परीक्षा केन्द्रों की रियल टाइम निगरानी की जा रही है। अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि देखी जाएगी तो तुरंत संबंधित जिले के अधिकारी को अलर्ट किया जायेगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- CM से मिलने पहुंचे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, सीएम ने किया सम्मानित
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam