पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक का आयोजन पटना के मौर्य होटल में किया जाना है. 10 फरवरी को होने वाले इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शिरकत करेंगे. जिसे लेकर राजद जोरों शोरों से तैयारियां कर रहा है.
इस मुद्दे पर राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी. वहीं विशेष राज्य के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा. बैठक का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना आ गए हैं. यहां से वह सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. लालू प्रसाद राजद की 10 फरवरी की प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. उनके साथ मीसा भारती भी आयीं हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.
उधर, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और एमएलसी चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई. बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रजक, आलोक मेहता समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : प्रणव
12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड टीम बनी उपविजेता, हरियाणा ने जीता खिताब