नई दिल्लीः रिलायंस इन्डस्ट्री ने केरला सरकार को 2.5 लाख कोविड वैक्सिन दिया है। रिलायंस इन्डस्ट्री की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने केरला के मुख्यमंत्री पी.विजीयन से मुलाकात कर कोविड वैक्सिन भेंट किया।
मुख्यमंत्री पी. विजीयन ने इसके लिए रिलायंस फाउंनडेशन को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे हमारी वैक्सिनेसन की प्रक्रिया में तेजी आएगी। रिलायंस फाउंनडेंशन के चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने कहा कि मास वैक्सिनेसन कोविड से बचाव का सबसे कारगार तरीका है। रिलायंस फाउंनडेशन ने पूरे देश में टीकाकरण के लिए मिशन वैक्सिन सुरक्षा की शुरुआत की है, उसी कड़ी में 2.5 लाख कोविड वैक्सिन केरला के लोगों को इस आपदा की घड़ी में दी गयी है। मिशन वैक्सिन सुरक्षा के तहत अब तक 10 लाख वैक्सिन रिलायंस इन्डस्ट्री के कर्मियों और परिजनों को दी गयी है।
गुरुवार को कोची में केरला मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन को वैक्सिन सौंपा गया। एर्नाकुलम के जिला पदाधिकारी जाफर मल्लिक ने केरला सरकार की ओर से वैक्सिन प्राप्त किया।